उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सौगात, झोटवाड़ा में ₹75 लाख की लागत से बने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

Thursday, Jan 22, 2026-07:02 PM (IST)

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में ₹75 लाख की लागत से निर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताते हुए उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

 

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक उपचार, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, ताकि किसी भी नागरिक को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसी उद्देश्य से प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर रवि शेखावत (CMHO), जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष माल सिंह शेखावत, जयपाल मांडोता, मंडल अध्यक्ष विनोद सैनी, मंडल अध्यक्ष अशोक, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह शेखावत, रमेश गुप्ता, रामकिशोर प्रजापत, अजय चौहान, विजेंद्र पाल सिंह, शेर सिंह धाकड़, गणेश नाथावत, अंजू मिश्रा, नीलू जांगिड, गिरधारी राठौड़, मोनू जी पंडित, विमलेश कंवर, गणेश सैनी, महेंद्र जी कुमावत, क्षेत्रवासी, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News