गांव-गांव तक पहुँचे ‘विकसित भारत–जी राम जी’ का लाभ” — डिप्टी सीएम दिया कुमारी
Friday, Jan 16, 2026-06:24 PM (IST)
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘विकसित भारत – जी राम जी (VB-G RAM G)’ जनजागरण अभियान के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शिरकत की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जनजागरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य योजना को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
दिया कुमारी ने कहा कि इस योजना का नाम पहले भी बदला गया है और अब इसे व्यवहारिक, पारदर्शी और रोजगारोन्मुखी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि योजना में 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान जोड़ा गया है और कई नए प्रावधान किए गए हैं, जो पहले मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा कि जनजागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को सशक्त करना, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारना है। सामूहिक प्रयासों से ही जनकल्याण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार किया जा सकता है।
कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अभियान प्रदेश समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
