राजस्थान की सीमा पर सेना को नई ताकत, जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर
Wednesday, Jul 23, 2025-02:49 PM (IST)

भारतीय थलसेना की ताकत में आज एक अहम इजाफा हुआ है। अमेरिका की रक्षा कंपनी बोइंग ने 6 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों में से पहले 3 हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को सौंप दिए हैं। इन उन्नत युद्धक हेलीकॉप्टरों को जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया जा रहा है, जहां सेना का एक विशेष स्क्वाड्रन गठित किया जाएगा।
अपाचे हेलीकॉप्टर की खूबियां:
-
मॉडल: AH-64E अपाचे गार्जियन
-
सक्षम: हवा से हवा और हवा से जमीन पर सटीक हमला
-
अस्त्र: हेलफायर मिसाइल, रॉकेट सिस्टम और 30 मिमी चेन गन
-
तकनीक: नाइट विजन, ऑटो टारगेटिंग और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम
थलसेना के लिए ऐतिहासिक डिलीवरी
यह पहली बार है जब अपाचे जैसे अत्याधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के साथ-साथ थलसेना को भी मिल रहे हैं। इससे सीमावर्ती इलाकों में सेना की जवाबी कार्रवाई और आक्रामक क्षमताएं पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी होंगी।
सामरिक दृष्टिकोण से बड़ा बदलाव
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में स्थित जोधपुर एयरबेस पर इन हेलीकॉप्टरों की तैनाती ऐसे समय हो रही है जब सीमा पार से आतंकवाद और घुसपैठ की घटनाएं चिंता का विषय हैं। अपाचे स्क्वाड्रन की मौजूदगी इन खतरों का मुकाबला करने में बड़ी भूमिका निभाएगी।