बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकियों से सजा चित्रकूट स्टेडियम, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ बने साक्षी

Sunday, Aug 17, 2025-04:41 PM (IST)

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर में आयोजित गोकुलम 2025 जन्माष्टमी उत्सव एवं सप्तम दही हांडी व बाल गोपाल प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सहभागिता की। मंत्री राठौड़ ने श्रद्धालुओं के साथ जन्माष्टमी महोत्सव की आनंदमय झलकियों का आनंद लिया। उन्होंने दही हांडी उत्सव में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया और बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों की मनमोहक झांकियों व सजीव प्रस्तुतियों की सराहना की। अपने संबोधन में कर्नल राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना, एकता और आनंद का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजकों और स्थानीय नागरिकों को इस भव्य एवं अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई दी।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News