जयपुर के पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, टीमें जांच में जुटीं |
Monday, Jun 16, 2025-03:26 PM (IST)

जयपुर: दी पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
जयपुर के जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना माणक चौक थाना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल खाली करवाया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल स्कूल की आधिकारिक मेल आईडी पर कल आया था। लेकिन उस दिन स्कूल बंद होने के कारण किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। आज सुबह करीब 11 बजे जब मेल पर नजर पड़ी, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और माणक चौक थाना को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल के हर कोने की तलाशी ली जा रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
जयपुर में इससे पहले भी कई बार बम धमाके की धमकियां मिल चुकी हैं। 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और दो कोर्ट परिसरों—जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट—को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। फैमिली कोर्ट में करीब चार घंटे और मेट्रो कोर्ट में एक घंटे तक सघन तलाशी ली गई थी, जिसके बाद परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया।
धमकी भरे मेल की श्रृंखला
8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। खासकर 13 मई को भेजे गए ईमेल में धमकी के साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी।
9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का हवाला देते हुए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, जांच के दौरान वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने सभी मामलों में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल भी मेल की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।