जयपुर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित, डीजीपी डिस्क और सेवा पदकों का हुआ वितरण
Tuesday, Jul 15, 2025-07:48 PM (IST)

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन, चांदपोल, जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, डीजीपी डिस्क, डीजीपी प्रशंसा पत्र, राजस्थान पुलिस सेवा पदक और अन्य सेवा पदकों से सम्मानित किया।
इस समारोह में 1 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, 6 डीजीपी डिस्क एवं प्रमाण पत्र, 5 डीजीपी प्रशंसा पत्र, 4 राजस्थान पुलिस सेवा पदक, 68 सर्वोत्तम सेवा पदक, 76 अति उत्तम सेवा पदक और 391 उत्तम सेवा पदक वितरित किए गए।
डीजीपी डिस्क से सम्मानित अधिकारी
-
तेजस्विनी गौतम (पुलिस उपायुक्त, पूर्व)
-
डॉ. के.एन. वशिष्ठ (सहायक निदेशक, एफएसएल)
-
डॉ. आनंद कुमार, डॉ. बैजू माथुर, हेडकांस्टेबल दिलीप सिंह, कांस्टेबल गणेशाराम
डीजीपी प्रशंसा पत्र से सम्मानित अधिकारी
-
डॉ. राजेश कुमार (उपनिदेशक, एफएसएल)
-
शिवलाल धाकड़, श्रीमती गिन्नी, शिव कुमार, रमेश कुमार जांगिड़
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक
-
एसीपी आलोक कुमार गौतम (वैशाली नगर)
राजस्थान पुलिस सेवा पदक
-
उप निरीक्षक श्रीमती इन्द्रा अहलावत, हेड कांस्टेबल घासी राम, जल सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव
अतिरिक्त सम्मान
कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, डीसीपी देवेन्द्र विश्नोई, अमित कुमार, राशि डोगरा डूडी, कुन्दन कवरिया, व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह एक प्रेरणादायक अवसर बना।
अधिकारियों का संदेश
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने अपने संबोधन में कहा, "डीजीपी डिस्क विशेष रूप से उन्हीं को दी जाती है जिन्होंने सेवा के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया हो। यह न केवल उनके समर्पण का सम्मान है, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी है।"