निम्स इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव, छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा मंच

Friday, Jul 11, 2025-03:47 PM (IST)

निम्स इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार और श्रद्धा प्रकट की।

कार्यक्रम में कक्षा 6 के छात्रों जीविका, अविका, झिलमिल, टीना, माही, दीपाली, कनिका, ऋषिका, याटिका, हिमांशी और मानवी ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 7 के कुलवीर के एकल नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सुनिधि, आराध्या, मानसी, इशिका और नंदिनी की गायन प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कनिष्क ने कांगो वादन में अपनी प्रतिभा दिखाई और हर्षिता, ख्वाहिश व न्यासा ने दोहों के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया।

विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों तेजस्वी, जनिका, तनीषा, आध्या, हर्षिता, वंशिका, अद्विका, जिया, अक्षिता, इशिका, वाणी, दीक्षा और माही ने डांस में अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय निदेशक डॉ अनुराग तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु हमारे जीवन के पथप्रदर्शक होते हैं और उनका मार्गदर्शन ही हमें सफल बनाता है। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाचार्य डॉ पूनम शर्मा ने समस्त गुरुओं का अभिनंदन किया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं और उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। गुरु पूर्णिमा का यह उत्सव न केवल एक परंपरा का निर्वाह था, बल्कि छात्रों की प्रतिभा और गुरुओं के प्रति उनके स्नेह का सुंदर प्रदर्शन भी था।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News