राजस्थान में  कोरोना के 5 नए मामले, जयपुर में सर्वाधिक केस

Saturday, Jul 12, 2025-10:19 AM (IST)

राजस्थान में  कोरोना के 5 नए मामले, जयपुर में सर्वाधिक केस

राजस्थान में आज कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो मामले एसएमएस जयपुर और तीन बी लाल लैब से रिपोर्ट हुए हैं।

मरीजों का विवरण:

  • जयपुर: 67 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय पुरुष

  • खैरथल-तिजारा: 47 वर्षीय महिला

  • कोटपुतली-बहरोड़: 20 वर्षीय पुरुष

सभी 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है:

  • 1 मरीज एपेक्स हॉस्पिटल, जयपुर

  • 2 मरीज एसडीएमएच

  • 2 मरीज एम्स जोधपुर

अब तक की स्थिति (वर्ष 2025):

  • कुल रिपोर्टेड मरीज: 792

  • सक्रिय मरीज: 59

  • रिकवर मरीज: 730

  • कुल मृत्यु: 3

जिलावार केस (अब तक):

  • 1 मामला: बारां, बाड़मेर, ब्यावर, जालोर, फलोदी, सिरोही, गंगानगर, म.प्र.

  • 2 मामले: बांसवाड़ा, बालोतरा, डीग, हनुमानगढ़, कोटा

  • 3 मामले: झुंझुनूं, प्रतापगढ़

  • 4 मामले: भरतपुर, भीलवाड़ा, खैरथल-तिजारा, सीकर, चूरू

  • 5 मामले: डूंगरपुर, करौली, नागौर, राजसमंद

  • 7 मामले: टोंक

  • 8 मामले: सवाई माधोपुर

  • 9 मामले: अलवर, कोटपुतली

  • 10 मामले: अजमेर, दौसा, डीडवाना, झालावाड़

  • 14 मामले: चित्तौड़गढ़

  • 30 मामले: बीकानेर

  • 43 मामले: जोधपुर

  • 93 मामले: उदयपुर

  • 475 मामले: जयपुर


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News