BJP कार्यकर्ताओं ने देवली से विजय बैंसला को और झोटवाड़ा से राज्यवर्धन को टिकट देने का किया विरोध

Tuesday, Oct 10, 2023-07:14 PM (IST)

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों के नाम की अपनी पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर दी थी। लिस्ट जारी होते ही सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इस लिस्ट का अपने-अपने हिसाब से एनालिसिस कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी में टिकट के दूसरे दावेदारों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। विरोध की शुरुआती खबरें झोटवाड़ा, किशनगढ़ और देवली से आई। वहीं देवली के कार्यकर्ता तो बाहरी का नारा लगाते हुए जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय तक पहुंच गए। 

राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने लगाए नारे 

राजनीति में समर्थन और विरोध आमतौर पर साथ-साथ चलता रहता हैं। बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद अब विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। जहां प्रत्याशियों के नाम के ऐलान होने के साथ ही उनके समर्थकों ने जगह-जगह जश्न मनाया और जीत के दावे किए, तो वहीं दूसरी ओर विरोध की खबरें भी कई जगह से आने लगी। सोमवार देर रात झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए और  राज्यवर्धन सिंह राठौर को टिकट दिए जाने पर विरोध किया। वहीं किशनगढ़ से पिछली बार चुनाव हारे बीजेपी के प्रत्याशी रहे विकास चौधरी ने भी भागीरथ चौधरी को टिकट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। 

विजय बैंसला का भी हो रहा विरोध

उधर टोंक के देवली-उनियारा से विजय बैंसला को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। जिसे लेकर राजेंद्र गुर्जर के समर्थकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा हैं। राजेंद्र यादव के समर्थक तो विरोध जताने के लिए मंगलवार दोपहर को भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने कहा कि देवली उनियारा में बाहरी प्रत्याशी नहीं सहा जाएगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपनी अगली सूची में किसे टिकट देती हैं और किसका टिकट काटती हैं। 
 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News