बनीपार्क में मन की बात और लहरिया उत्सव का भव्य आयोजन, विधायक गोपाल शर्मा और कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी

Sunday, Jul 27, 2025-06:10 PM (IST)

रविवार को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित होटल शिव पैलेस में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के 124वें एपिसोड को सामूहिक रूप से सुना।

इस अवसर पर नगर निगम जयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि पटेल, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, कार्यक्रम संयोजक आलोक पारीक, बनीपार्क मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा, पार्षदगण एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक आलोक पारीक ने बताया कि यह ‘मन की बात’ का 124वां संस्करण है, और आगामी कार्यक्रमों को भी इसी तरह सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जाएगा। चूंकि यह आयोजन तीज उत्सव के दिन हुआ, इसलिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ ही लहरिया उत्सव और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी कार्यक्रम का आकर्षण रहीं। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और पुरुष कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उत्सव का आनंद लिया।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News