डूंगरपुर: भाजपा युवा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्रशासन से की मुलाकात, छात्राओं को स्कूटी वितरण में हो रही देरी पर जताई चिंता

Monday, Jul 21, 2025-06:21 PM (IST)

डूंगरपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा डूंगरपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वीकेबी महाविद्यालय, डूंगरपुर के प्राचार्य पन्नालाल कटारा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी वितरण योजना में हो रही देरी और भ्रम की स्थिति पर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महामंत्री मिलन बारोठ, हितेश ननोमा, रोहित लबाना (ओबीसी मोर्चा), भरत डामोर, महेश वरहात सहित कई छात्राएं और युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से सवाल किया कि – "जिन छात्राओं के प्रतिशत अधिक हैं, उन्हें स्कूटी क्यों नहीं मिल रही? इससे सरकार की योजनाओं की छवि पर असर पड़ता है।"

प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि योजना में पात्र छात्राओं को वरीयता के बावजूद वंचित रहना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है और इससे छात्राओं में भ्रम और असंतोष की स्थिति बन रही है।

प्राचार्य ने दिया आश्वासन

प्राचार्य पन्नालाल कटारा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा: “कॉलेज प्रशासन का प्रयास है कि पात्र छात्राओं को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। हम अंतिम पात्र छात्रा तक योजना पहुंचाने की दिशा में सतत काम कर रहे हैं। स्कूटी वितरण प्रक्रिया जारी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।”

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे:

मनोज भगोरा, नितिन यादव, मुकेश कटारा, सुभाष परमार, भावेश गमेती, सुरेश भगोरा, देवीलाल खराड़ी, उज्ज्वल तंबोली, प्रकाश बरांडा, सुनीता परमार, सुमित्रा डामोर, भावना ननोमा, अनीता डामोर, जया कटारा और राहुल मानत।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News