गांधी पथ स्थित निम्फ़ अकादमी स्कूल में DOT परीक्षा का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन
Thursday, Dec 25, 2025-07:49 PM (IST)
जयपुर। गांधी पथ स्थित निम्फ़ अकादमी स्कूल में डिस्कवरी ऑफ टैलेंट परीक्षा का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा में 450 से अधिक विद्यालयों के 11,000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा, ज्ञान और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
DOT परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा की पहचान करना, उनकी सोचने-समझने की क्षमता को विकसित करना तथा उन्हें भविष्य की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक दिशा के लिए प्रेरित करना रहा। परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन, पारदर्शिता एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा, जिससे विद्यार्थियों ने बिना किसी दबाव के शांत मन से परीक्षा दी।
विद्यालय के निदेशक एम. पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “DOT जैसी परीक्षाएँ विद्यार्थियों को स्वयं की क्षमताओं को समझने का अवसर प्रदान करती हैं। निम्फ़ अकादमी का निरंतर प्रयास है कि शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जाए।”
विद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) देवेंद्र सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि “450 से अधिक विद्यालयों और 11,000 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता इस परीक्षा की विश्वसनीयता और उपयोगिता को दर्शाती है। भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।”
विद्यालय की ओर से पी.आर.ओ. रैना पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि DOT परीक्षा का संचालन पूर्णतः सुनियोजित, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया। विद्यार्थियों की सुविधा एवं मानसिक सहजता को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया, जिससे सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी।
DOT परीक्षा का यह सफल आयोजन विद्यार्थियों के आत्ममूल्यांकन, प्रतिस्पर्धात्मक सोच और लक्ष्य निर्धारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। विद्यालय परिवार ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक पहल बताया।
