बारिश के बाद सड़क सुधार से लेकर निकाय चुनाव तक: जोधपुर में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

Monday, Jul 28, 2025-02:23 PM (IST)

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज जोधपुर प्रवास पर रहे । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि बारिश के बाद सड़कों की स्थिति थोड़ी खराब है । लेकिन तमाम अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । जैसे ही बारिश रुकेगी उसके बाद तमाम सड़कों का सुधार कर दिया जाएगा । फिलहाल जिन सड़कों में जहां ज्यादा गड्ढे हैं उन सड़कों का पेज वर्क करके ठीक करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं ।

वही दिसंबर में निकाय और निगम के चुनाव कराने करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे 312 नगर निकाय है । 312 नगर निकायों में केवल पांच नगर निकाय ऐसे हैं जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण हमने वार्डो का पुन: सीमाकन और अधिसूचना जारी करने में असमर्थ है । इसमें भी हमारी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने निर्णय ले लिया है । तैयारी रखें । अगर न्यायालय याचिका खारिज करता है तो अपने हिसाब से वार्ड पुन: सीमांकन प्रस्ताव तैयार हो नोटिफिकेशन हो जाए ।

वरना न्यायालय जो भी निर्णय करेगा उसके मुताबिक तुरंत नए सिरे से परिसीमन करके और इस तरीके से पांच नगर निकाय बचे हुए हैं । जल्दी ही हम उनका अधिसूचना जारी कर देंगे । और उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे की मतदाता सूची बनाने का काम बनाने का काम शुरू करें और उम्मीद यह करते हैं कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा । मतदाता सूची बनने के बाद सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगी की दिसंबर तक अपने सुविधा के अनुसार एक राज्य एक चुनाव के अनुसार चुनाव कर दे ‌।

वही झालावाड़ की घटना के बाद कई ऐसे जर्जर भवन है । जो सरकारी भवन है और वह बारिश में हादसा होने को न्योता दे रहे हैं । इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जितने भी सरकारी भवन है । जिसमें चाहे वह स्कूल हो चिकित्सालय हो या कोई अन्य सरकारी भवन हो जो जर्जर स्थिति में है उन सरकारी भवन का निरीक्षण होकर सुरक्षा ऑडिट हो और अगर कोई जर्जर पाया जाता है । अगर उसकी मरमत होने के लायक हो तो उसकी मरमत कराई जाएगी और अगर बहुत ज्यादा जर्जर है । विद्यालय का अगर भवन है तो विद्यालय का अवकाश घोषित करना पड़े चार-पांच दिन के लिए उनको सुरक्षित स्थान पर बच्चों को बिठाया जाएगा । और उसे भवन का नवनिर्माण करवाया जाएगा ।

साथी उन्होंने कहा कि मैं आप बता दूं कि राज्य सरकार ने अपने गत बजट में ढाई सौ करोड़ का बजट मरमत के लिए और इस बजट में 375 करोड रुपए का सरकारी भवनों के लिए घोषणा किया है । साथ ही विधायक स्थानीय नीति कोष में 20% राशि यानी एक करोड रुपए अपने सरकारी भवनों पर लगाने के लिए भी आवटित करने के लिए अधिकृत किया है । साथी भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो इसको लेकर के भी सुनिश्चित किया जाएगा ।

वही समसा में चीफ इंजीनियर के अधिकारियों को बिठाया जाता है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी भी पुरानी कमी खामी रही है उन कमी कमी को दूर किया जाएगा झालावाड़ की घटना में कल जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है ‌‌। अब यह दायरा सर्व शिक्षा अभियान के अभियंताओं तक पहुंचेगा । जो भी अभियंता की लापरवाही होगी उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News