राजस्थान से यूपी तक मचाया इस ‘अंकल गैंग’ ने कोहराम, ऐसे-ऐसे करता है काम

Saturday, Jul 12, 2025-04:55 PM (IST)

राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच सक्रिय कुख्यात ‘अंकल गैंग’ के हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने गैंग के प्रमुख हथियार सप्लायर गुलाम हुसैन को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का निवासी है। गुलाम हुसैन, अंकल गैंग के लीडर प्रवीण उर्फ अंकल के लिए यूपी से हथियार खरीदकर राजस्थान में सप्लाई करता था।

गैंग की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रख रही पुलिस को सूचना मिली कि गुलाम हुसैन प्रतापगढ़ क्षेत्र में हथियारों की डिलीवरी करने वाला है। सूचना के आधार पर AGTF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और गुलाम को उसकी कार सहित धर दबोचा। उसके पास से 9mm पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में गुलाम ने कबूला कि वह ‘अंकल गैंग’ के सरगना प्रवीण उर्फ अंकल के सीधे संपर्क में था और पिछले कई सालों से हथियारों की तस्करी कर रहा था। इस गैंग का नेटवर्क फिरोजाबाद, आगरा, प्रतापगढ़, जयपुर और श्रीगंगानगर तक फैला हुआ है। गुलाम ने यह भी स्वीकार किया कि वह हाल ही में गिरफ्तार गैंग के दो अन्य सदस्यों – राकेश और सलमान – के साथ मिलकर हथियारों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी की तैयारी कर रहा था।

पुलिस को संदेह है कि यह हथियार राजस्थान में सक्रिय अन्य आपराधिक गिरोहों, विशेषकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग, को सप्लाई किए जाने थे। ऐसे में गुलाम की गिरफ्तारी को राजस्थान पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे गैंग के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।

फिलहाल गैंग लीडर प्रवीण उर्फ अंकल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, गुलाम की गिरफ्तारी एक विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई थी और इसे रात के समय अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन ने राजस्थान में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम को एक नई गति दी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अंकल गैंग के बाकी सदस्यों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News