कोटा में 36 वारदातों वाली हाईटेक चोरी गैंग का भंडाफोड़, लग्जरी होटल और कॉल गर्ल्स से जुड़े थे तार

Friday, Jul 11, 2025-04:24 PM (IST)

कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस द्वारा 5 जुलाई को चोरी की वारदात करने वाली हाईटेक गैंग को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में कई वारदातें सामने आई है। पूछताछ में आरोपियों ने 36 से अधिक वारदातों को कबूल किया है। इस गैंग के मुख्य आरोपी मुकेश मीणा और भानु गौतम है। इनके साथ दुर्गा शंकर नाम का एक ऑटो ड्राइवर भी पुलिस ने पकड़ा है। जो कि दोनों साथियों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मुकेश मीणा और भानू गौतम कोटा में लग्जरी होटल में रुकते थे और वहीं दोनों ही कॉल गर्ल का भी शौक रखते थे। जिसके लिए जयपुर और दिल्ली से हाई प्रोफाइल महंगी कॉल गर्ल को कोटा बुलाया जाता था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है। लेकिन चोरी की वारदात करने में माहिर है। पिछले 2 साल से दोनों कोटा में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और चोरी करते समय कभी भी मोबाइल का उपयोग भी नहीं करते थे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News