राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में ‘राग चर्चा एवं प्रस्तुति’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Saturday, Jul 05, 2025-07:48 PM (IST)

जयपुर, 5 जुलाई 2025 । राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के संगीत विभाग में दिनांक 5 जुलाई 2025 को ‘राग चर्चा एवं प्रस्तुति – मल्हार रागांग प्रदर्शन’ विषय पर एक विशेष शैक्षणिक-सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्वालियर घराने के ख्यातिप्राप्त गायक पं. अनुप मोघे जी एवं श्रीमती वैशाली मोघे जी ने विविध अप्रचलित रागों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर किया। श्री प्रणव मोघे जी ने तबले पर प्रभावशाली संगति दी। कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को विद्यार्थियों के लिए ‘खेल-खेल में’ शैली द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे जटिल विषयों को सरल, सजीव और सुलभ बनाया जा सका।
विशेष रूप से कार्यक्रम में धूलिया मल्हार, कोलू मल्हार, जैयंत मल्हार, मोहनकौंस, मधुरकौंस, हरिकौंस एवं बागेश्री कौंस जैसे अप्रचलित रागों का अभ्यासपरक प्रदर्शन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को कौंस अंग और मल्हार रागांग की गहराई से परिचित कराया।
कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने, जिनमें शामिल थे: प्रो. एन.के. पांडे,प्रो. मधु भट्ट तैलंग ,प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, ललित कला संकाय
विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापकगण – प्रो. आरती भट्ट तैलंग, प्रो. अंजलिका शर्मा, डॉ. नीलम सैन, डॉ. मोहनलाल, तथा विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना काला की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. अंशु वर्मा ने किया।
यह आयोजन विभाग की ‘बेस्ट प्रैक्टिसेस’ में शामिल रहा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मंचीय अनुभव, शास्त्रीय परंपराओं की गहन समझ, तथा अप्रचलित रागों से परिचय कराना रहा। विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति एवं सहभागिता इस बात का प्रमाण रही कि संगीत के प्रति उनकी जिज्ञासा एवं रुचि निरंतर प्रगाढ़ होती जा रही है।