राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक बढ़ाई

Friday, Jul 11, 2025-04:07 PM (IST)

जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीजी (स्नातकोत्तर) विभागों में प्रथम प्रवेश सूची के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी है। अब छात्र 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक संबंधित पीजी विभाग में दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे और इसी दिन तक फीस जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पीजी विभागों की द्वितीय प्रवेश सूची 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को जारी की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एल.एल.बी और बी.लिब. पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। इसलिए एल.एल.एम (मास्टर ऑफ लॉ) और एम.लिब. (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस) के लिए आवेदन परीक्षा परिणाम आने के बाद ही आमंत्रित किए जाएंगे।

छात्रों से आग्रह किया गया है कि प्रवेश प्रक्रिया संबंधी अपडेट्स और सूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट www.admissions.univraj.org को नियमित रूप से विजिट करते रहें। यह जानकारी केंद्रीय प्रवेश समिति एवं URATPG-2025 के संयोजक प्रो. राम अवतार शर्मा द्वारा दी गई। 

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News