जोधपुर की शिवानी सोलंकी ने RJS 140वी रैंक हासिल कर जोधपुर का नाम रोशन किया

Monday, Oct 28, 2024-02:31 PM (IST)

जोधपुर की शिवानी सोलंकी ने RJS परीक्षा में  140वी रैंक हासिल कर जोधपुर का नाम रोशन किया है । शिवानी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देती है । जिनकी मदद से आज यह मुकाम हासिल किया है । शिवानी सोलंकी ने बताया कि फर्स्ट अटेम्प्ट में जब मेरा प्री में क्वालीफाई नहीं हुआ था तो मुझे अपना अप्रोच बदलने की जरूरत थी और शायद इसी वजह से मैं चीजों को इंप्लीमेंट किया और 9th स्टैंडर्ड में डिसाइड कर लिया था । जब जोधपुर आए तो देखा कि कांटेक्ट क्रिएशन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । फिर मैं पढ़ना शुरू किया और जब पढ़ते पढ़ते एलएलबी के दौरान सेकंड ईयर में आई तो हमारे एक टीचर हुआ करते थे संदीप सर जो हमें सीआरपीसी पढ़ रहे थे तब उन्होंने RJS इंपॉर्टेंस समझाइ और मुझे भी सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी लगी और उनके गाइडेंस में प्रिपरेशन स्टार्ट की थी ।  दिन रात की मेहनत के बाद मैंने आरजेएस क्रैक किया ।

वही शिवानी सोलंकी ने बताया कि जर्नी बहुत बेहतरीन रही है क्योंकि विसफलता से सफलता की ओर की जो जर्नी होती है वह मोटिवेशन और डिमोटिवेशन से भरी हुई रहती है तो बहुत इंटरेस्टिंग रही है । मैंने पूरे आरजेएस के दौरान वैसे मेरा क्रिमिनल में ज्यादा इंटरेस्टेड रहा है लेकिन एग्जाम के पॉइंट ऑफ व्यू को ध्यान रखते हुए मैं सिविल क्रिमिनल व सबको इंपॉर्टेंट दिया क्योंकि सवाल सब से बराबर आते 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News