कोटा में माफिया पर चला डंडा: हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा का 225 गज का अवैध मकान जमींदोज, इलाका छावनी में तब्दील

Sunday, Jan 18, 2026-06:12 PM (IST)

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। प्रशासन ने अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। सांगोद नगरपालिका क्षेत्र के अमृतखेड़ी गांव में सरकारी जमीन पर बने करीब 225 गज के आलीशान मकान को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

 

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, आदिल मिर्जा ने जिस जमीन पर मकान बना रखा था, वह राजस्व रिकॉर्ड में ‘गैर मुमकिन बावड़ी’ के रूप में दर्ज है, जो पूरी तरह सरकारी संपत्ति है। इसके बावजूद हिस्ट्रीशीटर द्वारा लंबे समय से इस जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया गया था। मामले की जांच के बाद नगर पालिका सांगोद ने नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया था।

 

नोटिस की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। बुधवार सुबह नगर पालिका, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसके बाद बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई।

 

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के तहत की गई है और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य भू-माफियाओं और आदतन अपराधियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस सख्ती से अवैध अतिक्रमण करने वालों में डर का माहौल बना है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News