विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कोटा दौरे पर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में लिया भाग
Thursday, Jan 08, 2026-07:10 PM (IST)
कोटा: कोटा दौरे पर आए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 'बांग्लादेश में मानवाधिकार एवं लोकतंत्र' विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान देवनानी ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में भारत की अहम भूमिका रही है।
लेकिन आज बांग्लादेश के हालात बेहद खराब हो गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमें चुप नहीं रहना है। भारत सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही मानवाधिकार संगठनों को भी आवाज उठानी चाहिए। हैरानी की बात यह भी है कि जो लोग भारत देश में होती घटनाओं पर जोर-जोर से आवाज उठाते हैं। वह बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक की सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश अमेरिका भी इस मुद्दे पर चुप है।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर सभी ने चुप्पी साध ली है ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि भारत सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाए और सरकार भी इस मुद्दे पर उचित कदम उठाए।
