कोटा में कांग्रेस ने नयापुरा से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली
Wednesday, Jan 07, 2026-05:27 PM (IST)
कोटा: प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल को विफल बताते हुए आज कोटा में कांग्रेस की ओर से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी शामिल हुए। गुंजल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दो सालों में प्रदेश की जनता को सिर्फ वादे ही मिले है।
जबकि इन वादों को धरातल पर नहीं उतारा गया। प्रदेश सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाकर केवल प्रचार में लगी हुई है। गुंजल ने ये भी कहा कि पहले कोटा उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था लेकिन इन उद्योगों को बंद कर शिक्षा के क्षेत्र में कोटा की पहचान दिलाई और आज हालात ये हो गए है कि शिक्षा को तहस नहस कर दिया है।
शहर में व्यापारियों पर दवाब बनाकर उनसे हिस्सा मांगा जा रहा है। अरावली पर प्रदेश सरकार का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है।
