कोटा में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा पर शिकंजा: अवैध मकान पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, 3 दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस
Wednesday, Jan 14, 2026-04:22 PM (IST)
कोटा। जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। हाल ही में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आदिल मिर्जा की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि आदिल ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान बना रखा है। इसके बाद प्रशासन ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा
सांगोद तहसीलदार जतिन दिनकर ने बताया कि मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने आदिल मिर्जा के मकान पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में उल्लेख है कि राजस्व गांव अमृतखेड़ी के खसरा नंबर 335, रकबा 0.71 हेक्टेयर भूमि गैर-मुमकिन बावड़ी के रूप में दर्ज है, जो नगर पालिका सांगोद के नाम पर है। इस सरकारी भूमि पर आदिल द्वारा अवैध निर्माण किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तीन दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नियमानुसार जबरन कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कराया जाएगा।
पुलिस मुठभेड़ के बाद तेज हुई कार्रवाई
आदिल मिर्जा को रविवार को पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले हुई मुठभेड़ में आदिल ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसके साथी भी इस दौरान चोटिल हुए। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। सांगोद थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आदिल की संपत्तियों की गहन जांच शुरू की गई, जिसमें अवैध मकान का मामला सामने आया।
पहले भी पुलिस पर कर चुका है फायरिंग
बताया गया कि 9 जनवरी को आदिल मिर्जा ने कोटा सिटी पुलिस टीम पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गया था। इसके बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने मोडक थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे दबोचा। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान आदिल ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए, जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
34 मामलों का आरोपी, 25 हजार का इनामी
45 वर्षीय आदिल मिर्जा सांगोद का रहने वाला है और नाबालिग उम्र से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। उसके खिलाफ अब तक 34 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जानलेवा हमला, पुलिस पर चार बार फायरिंग, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, दंगा, डकैती, चोरी, धार्मिक भावनाएं भड़काना और सरकारी कार्य में बाधा जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। सांगोद सहित मोडक, कनवास, नयापुरा और कैथूनीपोल थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
अपराध और अवैध संपत्ति पर सख्ती
प्रशासन का कहना है कि आदिल मिर्जा की अन्य संपत्तियों की भी जांच जारी है। अपराध से अर्जित संपत्ति और सरकारी जमीन पर कब्जे के मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
