कोटा में चोरी की अजीब कोशिश: घर में घुसते वक्त रसोई के एग्जॉस्ट फैन में फंसा चोर, पुलिस ने पकड़ा!

Tuesday, Jan 06, 2026-11:14 AM (IST)

राजस्थान के कोटा शहर से चोरी की एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को चौंका दिया। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में आधी रात घर में घुसने की कोशिश कर रहा एक चोर दरवाज़ा और खिड़की छोड़कर रसोई के एग्जॉस्ट फैन के रास्ते अंदर जाने लगा, लेकिन यही रास्ता उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ। चोर एग्जॉस्ट के संकरे छेद में ही फंस गया और चोरी की पूरी प्लानिंग मौके पर ही फेल हो गई।

घरवाले बाहर गए थे, चोरों ने मौका समझा

जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी दर्शन के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर सूना देखकर चोरों ने इसे आसान टारगेट समझा और रात के समय चोरी की नीयत से घर में घुसने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि चोरों ने दरवाज़ा या खिड़की तोड़ने के बजाय रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन को हटाकर उसी रास्ते से अंदर घुसने की योजना बनाई।

अचानक लौटे घरवाले, स्कूटी की लाइट में खुला राज

4 जनवरी की रात जब सुभाष कुमार रावत और उनकी पत्नी घर लौटे, तो मेन गेट खोलकर स्कूटी अंदर ले जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी की हेडलाइट की रोशनी रसोई की ओर पड़ी और जो नज़ारा सामने आया, उसने सबको सन्न कर दिया। रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक व्यक्ति आधा अंदर और आधा बाहर फंसा हुआ था। घबराकर घरवालों ने शोर मचाया।

एक चोर फरार, दूसरा एग्जॉस्ट में अटका

शोर सुनते ही चोरों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जबकि उसका साथी एग्जॉस्ट फैन में बुरी तरह फंस गया। फंसा हुआ चोर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा और लोगों को डराने के लिए यह भी कहता रहा कि उसके कई साथी बाहर खड़े हैं, लेकिन आसपास के लोग डरने के बजाय मौके पर जमा हो गए।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

घटना की सूचना तुरंत बोरखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसे आरोपी को बाहर निकाला। आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है, जो दीगोद का रहने वाला बताया जा रहा है और फिलहाल बोरखेड़ा क्षेत्र में रह रहा था।

पुलिस स्टीकर लगी कार भी जब्त

पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। चोर जिस कार से वारदात को अंजाम देने आया था, उस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बूंदी जिले के एक पुलिसकर्मी की गाड़ी चलाता है और उसी वाहन का इस्तेमाल कर चोरी की कोशिश करने आया था।

परिवार ने माना चमत्कार

इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित परिवार इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है। सुभाष कुमार रावत का कहना है कि अगर वे समय पर घर नहीं लौटते, तो उनका घर पूरी तरह लुट सकता था। उनका मानना है कि खाटूश्यामजी दर्शन से लौटते वक्त भगवान की कृपा से ही वे सही समय पर पहुंचे और बड़ी चोरी टल गई।

फरार आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस आरोपी पवन से पूछताछ कर रही है और उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी किसी चोरी की वारदात में शामिल रहा है या नहीं। इस अजीब चोरी की कोशिश ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अपराधी नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार वही तरीका उनकी गिरफ्तारी की वजह भी बन जाता है।

 

Content Editor

Payal Choudhary

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News