जोधपुर में साइबर अपराध को लेकर कार्यशाला का आयोजन
Wednesday, Jul 30, 2025-04:41 PM (IST)

जोधपुर में साइबर अपराध को लेकर कार्यशाला का आयोजन
जोधपुर. साइबर अपराध को लेकर किस तरह से सावधान रहें इसको लेकर के कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला लघु उद्योग भारती के सभागार में आयोजित हुई इस दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन कार्यशाला में साइबर अपराध से कैसे बचे इसके बारे में विस्तृत जानकारी आमजन को दी गई इस दौरान पुलिस के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह सहित कई साइबर के जानकार इस कार्यशाला में भाग लिया जिन्होंने कैसे साइबर अपराध से बचा जा सके इस को के बारे में जानकारी दी बढ़नी टेक्नोलॉजी के साथ ही अपराधी भी हाईटेक होते जा रहे हैं। अपराधियों ने अब टेक्नोलॉजी को ही अपना हथियार बना लिया है। साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इसका उदाहरण है डिजिटल अरेस्ट और एआइ यानि आर्टिफिशियल इंटलीजेंस से वाइस चेंजर के जरिए अपराध करना। साइबर अपराध से बचाव का सबसे आसान तरीका है आप सावधान रहें। वही इस दौरान महावीर चोपड़ा ने बताया कि आजकल साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और इसके शिकार बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक और बड़े-बड़े अधिकारी शिकार हो जाते हैं इस साइबर अपराध से किस तरीके से बचा जा सके और सोशल मीडिया पर अब कौन-कौन सी जानकारियां साझा नहीं करें इसके बारे में जानकारी दी गई