वोटर लिस्ट को संवैधानिक बताया, वैष्णव जी के पिता के निधन पर जताई संवेदना — शेखावत का जोधपुर दौरा
Thursday, Jul 10, 2025-12:23 PM (IST)

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा
जोधपुर, आज — केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में नामों के जोड़-घटाव को संविधान की संज्ञा में बताया और स्पष्ट किया कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसे आयोग संविधान के तहत ही संचालित करता है ।
विधानसभा चुनाव और कांग्रेस की आलोचना
शेखावत ने बिहार में होने वाले आगामी चुनाव में कांग्रेस और उनके गठबंधन की संभावित हार की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है क्योंकि बेताब विपक्ष EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल उठा रहा है। उनका मानना है कि विपक्ष पहले से ही हार की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर डालने की तैयारी कर चुका है ।
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव
शेखावत ने राजस्थान में छात्रसंघ के चुनावों का भी समर्थन किया। उन्होंने बताया कि वे भी छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं, इसलिए "छात्रसंघ चुनाव ज़रूर होने चाहिए" ।
गणतंत्र विरोधी बयान पर तंज
उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत निश्चित है, और विपक्ष की अस्वीकृति चुनाव आयोग के निर्णयों को संदिग्ध बनाने की कोशिश है ।
राजस्थान की प्रगति पर जोर
राज्य में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने पर शेखावत ने कहा कि विपक्ष जिम्मेदारी भंग कर रहा है, जबकि बीजेपी राजस्थान में विकास और प्रगति की दिशा में कार्य कर रही है ।
अश्विनी वैष्णव के पिता की मृत्यु पर संवेदना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का कल जोधपुर AIIMS में निधन हुआ। शेखावत ने कहा कि वैष्णव जी ने उन्हें बेटे जैसा ही माना था, और उन्होंने इस दुखद क्षण में अपनी गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की Times of
अमेरिकी टैरिफ पर संक्षिप्त टिप्पणी
अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थिति में स्थिरता आने पर ही उचित टिप्पणी करेंगे।
जैगुआर विमान हादसा—दो जवान शहीद
शेखावत ने कल राजस्थान में हुए जैगुआर विमान हादसे में शहीद हुए दो जवानों का जिक्र करते हुए कहा कि देश इस क्षति से गहरा दुखी है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।