नए साल से ठीक पहले जोधपुर क्षेत्र के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी

Wednesday, Dec 31, 2025-04:32 PM (IST)

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएमजीएसवाई-IV (2025-26) के अंतर्गत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 284.12 करोड़ रुपए की लागत से 154 सड़क कार्यों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र को साझा करते हुए शेखावत ने बताया कि नए साल से ठीक पहले यह जोधपुर क्षेत्र के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन 486.51 किमी सड़कों से 154 क्षेत्रों के रहवासियों को सीधा सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे हमारे ग्रामीण बहनों-भाइयों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार से जुड़े अनेक लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें उद्यमिता व आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करती हैं। 

 

शेखावत ने अंत्योदय के विचार को विकसित भारत के अनुसार साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ग्रामीण विकास को विकास का स्थायी आधार दे रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News