CLAT 2026 के नतीजों में जोधपुर रोली शर्मा ने हासिल की शानदार सफलता
Wednesday, Dec 17, 2025-02:07 PM (IST)
जोधपुर। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के नतीजों में जोधपुर की बेटी रोली शर्मा ने शानदार सफलता हासिल की है। रोली ने 119 में से 101.50 अंक और गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 47 और ओवरऑल ऑल इंडिया रैंक (AIR) 135 प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है।
अपनी सफलता को लेकर रोली शर्मा का कहना है कि पढ़ाई में निरंतरता, आत्मविश्वास और परिवार का सहयोग उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रहा। जोधपुर निवासी रोली शर्मा के पिता गौरव शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता प्रियंका शर्मा, गृहिणी हैं। अनुशासित पारिवारिक वातावरण ने उन्हें लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी।
रोली की इस उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
