जोधपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, नामी व्यापारी के ठिकानों पर एक साथ सर्वे, व्यापार जगत में हड़कंप

Thursday, Jan 15, 2026-07:41 PM (IST)

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने एक बड़ी और गोपनीय कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग की टीमों ने शहर के एक नामी व्यापारी के आवास, कार्यालय और गोदामों सहित कई ठिकानों पर एक साथ सर्वे शुरू किया, जिससे पूरे व्यापारिक वर्ग में खलबली मच गई।

 

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम 3 से अधिक गाड़ियों के काफिले में व्यापारी के ठिकानों पर पहुंची। कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि स्थानीय स्तर पर किसी को पहले इसकी भनक तक नहीं लगी। टीम के पहुंचते ही संबंधित परिसरों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए, ताकि किसी तरह का दस्तावेज या डिजिटल रिकॉर्ड बाहर न ले जाया जा सके।

 

वित्तीय दस्तावेज और डिजिटल डेटा की गहन जांच

कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारी व्यापारी से जुड़े बही-खातों, बैंक लेन-देन, इनवॉइस, डिजिटल रिकॉर्ड, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर सिस्टम की बारीकी से जांच कर रहे हैं। विभाग की नजर खास तौर पर उन लेन-देन पर है, जिनका उल्लेख आयकर रिटर्न में नहीं किया गया है या जिनमें टैक्स चोरी की आशंका है।

सूत्रों का कहना है कि व्यापारी के कारोबार से जुड़े कुछ अघोषित निवेश और संदिग्ध लेन-देन को लेकर विभाग को पहले से इनपुट मिले हुए थे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर यह सर्वे कार्रवाई की गई है।

 

कर्मचारियों और परिजनों से पूछताछ

सर्वे के दौरान व्यापारी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि कारोबार की वास्तविक आय कितनी है और टैक्स के रूप में कितना भुगतान किया गया है। कुछ दस्तावेजों की मौके पर ही स्कैनिंग और डिजिटल बैकअप भी लिया जा रहा है।

 

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सर्वे अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी या अघोषित आय से जुड़ी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

व्यापारिक क्षेत्र में हलचल

इस कार्रवाई के बाद जोधपुर के व्यापारिक क्षेत्रों में हलचल का माहौल है। कई बड़े व्यापारी सतर्क नजर आ रहे हैं और आयकर नियमों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के खिलाफ सख्ती का स्पष्ट संदेश है।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई कब तक चलेगी और इससे कितनी अघोषित आय या संपत्ति सामने आएगी, इसका खुलासा सर्वे समाप्त होने के बाद ही हो सकेगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News