जोधपुर में अवैध औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
Friday, Jan 02, 2026-06:16 PM (IST)
जोधपुर (लूणी)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों की पालना में आज जोधपुर के भांडु कलां क्षेत्र में अवैध औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। NGT और जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ अवैध रूप से संचालित रंगाई, छपाई और धुलाई फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर 10 से अधिक जेसीबी मशीनें और करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात रहे। कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए दो डीसी (DC), दो तहसीलदार, एक एएसपी (ASP) सहित NGT और जेडीए के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जांच में सामने आया कि इन अवैध फैक्ट्रियों में हजारों की संख्या में कपड़ा धोने की मशीनें लगी हुई थीं। इन इकाइयों से निकलने वाला रसायनों से भरा जहरीला और गंदा पानी सीधे जोजरी नदी में प्रवाहित किया जा रहा था। लंबे समय से इस अवैध प्रदूषण के कारण नदी का अस्तित्व खतरे में था और स्थानीय पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा था।
