जयपुर: पत्नी और प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Monday, Jun 09, 2025-02:39 PM (IST)

जयपुर। कालवाड़ थाना क्षेत्र में आत्महत्या के एक हैरान करने वाले मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह मामला पिछले साल अगस्त का है, जब मां वैष्णो देवी कॉलोनी, हाथोज निवासी 32 वर्षीय प्रकाश शर्मा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि उसे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह मौत को गले लगाने को मजबूर हुआ।

कालवाड़ थानाधिकारी कविता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी चंचल शर्मा (निवासी श्रीमाधोपुर, सीकर) और उसके प्रेमी राकेश सैनी (निवासी वैद्यजी का चौराहा, करधनी) को 6 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत (JC) में भेज दिया गया है।

 ऐसे हुआ था पूरा घटनाक्रम का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2017 में प्रकाश शर्मा की शादी चंचल शर्मा से हुई थी। शादी के बाद दोनों करधनी के वैद्यजी का चौराहा क्षेत्र में रहने लगे। इसी दौरान चंचल की राकेश सैनी से नजदीकियां बढ़ीं। प्रकाश के काम पर रहने के दौरान राकेश घर आता-जाता रहा और चंचल को बाहर घुमाने ले जाता था।

जब प्रकाश ने इस रिश्ते का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, चंचल ने धीरे-धीरे प्रकाश की सैलरी अपने प्रेमी के खाते में ट्रांसफर करवानी शुरू कर दी। यहां तक कि घटना से ठीक पहले, 13 अगस्त 2024 को, चंचल ने प्रकाश से 36,000 रुपये राकेश के खाते में ट्रांसफर करवाए और शेष तीन लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगी।

पुलिस का कहना है कि यह आर्थिक और मानसिक शोषण ही प्रकाश की आत्महत्या की मुख्य वजह बना। अब पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने और षड्यंत्र की धाराओं में आगे बढ़ा रही है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News