जयपुर में दिया कुमारी की जनसुनवाई: सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं का तत्काल समाधान

Monday, Aug 25, 2025-09:15 PM (IST)

जयपुर । ​राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी परेशानियां रखीं, जिस पर उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल और समयबद्ध समाधान के लिए निर्देशित किया।

​जनसुनवाई में मुख्य रूप से सड़क, ज़मीन, बिजली और पानी से जुड़ी स्थानीय समस्याएं सामने आईं। उपमुख्यमंत्री ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का केवल पंजीकरण न हो, बल्कि समय पर कार्रवाई करके जनता को वास्तविक राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "जनसुनवाई की नियमितता यह सुनिश्चित करती है कि लोगों को अपनी बात रखने का एक निश्चित मंच मिले, जिससे समाधान की उम्मीद बनी रहती है।"

​उन्होंने बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका असर राज्य में सड़क की गुणवत्ता और कृषि जैसे क्षेत्रों पर दिख रहा है, जिसके लिए भविष्य में ठोस प्रयासों की आवश्यकता होगी।
​जनसुनवाई के दौरान कई भावुक क्षण भी देखने को मिले। सीकर के दातारामगढ़ से आई कुछ महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया, तो वहीं कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आभार पत्र लेकर पहुंचे। इसी बीच एक बालिका ने अपनी लिखी पुस्तक का विमोचन उपमुख्यमंत्री से कराया, जिस पर उन्होंने बालिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जनसुनवाई में उमड़ी भारी भीड़ ने इस प्रक्रिया के प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाया, जिसे सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News