जयपुर में भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप: प्रताप सिंह खाचरियावास ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

Sunday, Aug 17, 2025-08:04 PM (IST)

जयपुर, 17 अगस्त 2025। राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजधानी जयपुर में हुई एक दर्दनाक घटना को लेकर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का झंडा लगी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे नेताओं ने पहले लाल ब्रेजा कार के शीशे तोड़े और उसके बाद गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

“राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट” – खाचरियावास

खाचरियावास ने आरोप लगाया कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का झंडा लगी हुई गाड़ियां खुलेआम डकैती, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि जयपुर में चेन स्नैचिंग की घटनाएँ आम हो चुकी हैं, जिससे कई महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है। अब हालात ऐसे हैं कि लोग घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।

“मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों जिम्मेदार”

पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के गृहमंत्री होने के नाते वे स्वयं कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा का झंडा लगाकर घूमने वाली गाड़ियों को लोगों की जान लेने का कानूनी अधिकार मिल गया है?

कांग्रेस की चेतावनी

खाचरियावास ने कहा, कि सरकार हर मामले को दबा देती है, न पीड़ितों को न्याय मिलता है और न ही सहायता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी जनता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।


 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News