जैसलमेर पुलिस के कांस्टेबल खीम सिंह ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक को बचाया

Thursday, Aug 21, 2025-07:34 PM (IST)

जयपुर, 21 अगस्त। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा ने जैसलमेर पुलिस के कांस्टेबल खीम सिंह के असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है। उन्होंने कहा कि खीम सिंह ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक को बचाया, जो पूरे पुलिस बल के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल है।

डीजीपी शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, "जिला पुलिस जैसलमेर के कांस्टेबल खीम सिंह की निस्वार्थ बहादुरी के बारे में जानकर गर्व हुआ।" उन्होंने बताया कि खीम सिंह ने खतरे की परवाह किए बिना एक युवक की जान बचाई। इस दौरान वे खुद भी तेजाब से झुलस गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी चोटों के बावजूद, वह युवक को तुरंत अस्पताल लेकर गए और उसका जीवन सुरक्षित किया।

यह घटना राजस्थान पुलिस के 'सेवा-समर्पण' के आदर्श को दर्शाती है। डीजीपी ने जोर देकर कहा कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी ही राजस्थान पुलिस की असली ताकत हैं, जिन पर पूरा संगठन और समाज गर्व करता है। उन्होंने खीम सिंह के इस कार्य को अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी एक प्रेरणा बताया और उन्हें इसी तरह की कर्तव्यपरायणता और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

डीजीपी ने कहा कि यह घटना साबित करती है कि राजस्थान पुलिसकर्मी न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, बल्कि आमजन की सुरक्षा और जीवन बचाने के लिए भी हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहते हैं।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News