जयपुर कार मिस्ट्री: घर के बाहर खड़ी कार बनी मासूमों की कब्रगाह, हादसा या हत्या?

Wednesday, Aug 20, 2025-04:09 PM (IST)

राजस्थान की राजधानी जयपुर के गलता गेट इलाके में मंगलवार शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को हिला दिया। घर के बाहर खड़ी एक कार ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। 7 साल का एहसान और 5 साल का अनस खेलते-खेलते अचानक गायब हो गए और फिर जब मिले तो कार की पिछली सीट पर मृत पड़े थे। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में मातम छा गया और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार दोनों भाई कार में कैसे पहुंचे और उनका दम घुटकर कैसे चला गया। पुलिस इस मामले को हादसा बता रही है लेकिन परिवार का कहना है कि यह साधारण मौत नहीं बल्कि किसी साज़िश का हिस्सा है।

शाम की खेलकूद से मौत की खामोशी तक का सफर

शाम करीब 5 बजे दोनों बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। आसपास के लोगों ने भी उन्हें खेलते हुए देखा। लेकिन कुछ ही देर में दोनों अचानक गायब हो गए। परिवार ने सोचा कि बच्चे पास के ही किसी घर या गली में होंगे लेकिन जब घंटों गुजर गए और बच्चे नहीं मिले तो पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गली-गली जाकर तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिवार की बेचैनी और डर बढ़ता गया। इसी बीच रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी गई और एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

कार से मिली मासूमों की लाश ने सबको दहला दिया

जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो घर के बाहर ही खड़ी एक कार पर शक हुआ। कार का दरवाज़ा खोलकर देखा गया तो दृश्य बेहद डरावना था। दोनों मासूम पिछली सीट पर अचेत अवस्था में पड़े थे। तुरंत उन्हें SMS अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का दम घुट गया था और वे कार के भीतर सांस नहीं ले पाए। यह घटना सुनकर परिवार, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। रोते-बिलखते परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार किया और हत्या का आरोप लगाया।

पुलिस की थ्योरी बनाम परिवार का आरोप

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते कार में चले गए होंगे। कार अपने आप लॉक हो गई और बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई। यह पुलिस का आधिकारिक बयान है। लेकिन परिवार की राय बिल्कुल अलग है। उनका आरोप है कि यह किसी की सोची-समझी चाल है। उनके मुताबिक दोनों मासूम खुद से कार में नहीं जा सकते थे। परिवार का साफ कहना है कि बच्चों की हत्या की गई है और फिर उन्हें कार के भीतर डाल दिया गया। यही वजह है कि वे बार-बार न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं।

FSL टीम की जांच और सबूत जुटाने की कवायद

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार का निरीक्षण किया, फिंगरप्रिंट्स जुटाए और आसपास के एरिया से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस फिलहाल हादसे और हत्या – दोनों एंगल से जांच कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट दम घुटने की वजह से मौत की ओर इशारा करती है लेकिन परिवार के आरोपों को देखते हुए हत्या की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि कार कितने समय से वहां खड़ी थी, किसकी थी और बच्चों तक उसका रास्ता कैसे पहुंचा।

अनसुलझे सवाल जो जांच का हिस्सा बने

इस पूरे मामले में कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अब तक साफ नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्चे कार में गए कैसे? क्या वे खुद खेलते-खेलते अंदर घुसे थे या उन्हें किसी ने धकेल कर दरवाज़ा बंद कर दिया? दूसरा सवाल है कि कार अपने आप लॉक कैसे हो गई? तीसरा बड़ा सवाल है कि जब परिवार गली-गली ढूंढ रहा था तो कार की जांच पहले क्यों नहीं हुई? और सबसे अहम सवाल यह है कि क्या यह महज़ एक दर्दनाक हादसा था या इसके पीछे किसी बड़ी साज़िश का हाथ है?

मातम में डूबा परिवार और सवालों से गूंजता मोहल्ला

इस घटना ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कुछ ही घंटों पहले खेलते-बोलते बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे। हर कोई यही कह रहा है कि अगर यह हादसा है तो बेहद दुखद है और अगर हत्या है तो बेहद खौफनाक। गलता गेट की गलियां इस समय खामोश हैं लेकिन उस खामोशी में भी ढेरों सवाल गूंज रहे हैं।जयपुर की इस वारदात ने सिर्फ दो मासूमों की जिंदगी ही नहीं छीनी, बल्कि पूरे समाज को सवालों में उलझा दिया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, एफएसएल की रिपोर्ट आने का इंतज़ार है और परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है। सच चाहे जो भी निकले, इतना तय है कि इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मासूमों की मौत से जयपुर शहर सदमे में है और अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस जांच का नतीजा क्या आता है। आखिरकार यह हादसा था या हत्या – यही सबसे बड़ा रहस्य है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News