उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’, लघु उद्योगों की सराहना की

Saturday, Jul 26, 2025-02:39 PM (IST)

जयपुर | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर में लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ में शामिल हुईं। यह मेला 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मेला स्थल पर आए प्रसिद्ध शिल्पकारों, महिला उद्यमियों और लघु उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। उपमुख्यमंत्री ने मेले का अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टॉल्स पर पहुंचकर उद्यमियों से बातचीत की और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस तरह के मेलों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान को भी नई दिशा मिलती है।”

झालावाड़ हादसे पर गहरी संवेदना
कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे में दिवंगत हुए बच्चों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं,मैं भी प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और उम्मीद है कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी।” उपमुख्यमंत्री ने मौके पर यह भी कहा कि, “यदि किसी को अपने आसपास कोई जर्जर स्कूल या इमारत नजर आती है, तो वह सीधे मुझे सूचना दे सकता है। प्रशासन पहले से ही ऐसे स्थलों की जांच में जुटा हुआ है।”

मेले को बताया प्रेरणादायक
मेले में भाग ले रहे उद्यमियों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “राज्य के लघु उद्योगों का यह प्रतिनिधित्व उत्साहवर्धक है। इन उत्पादों में हमारी कला, परंपरा और मेहनत की झलक दिखाई देती है। सरकार ऐसे प्रयासों को लगातार सहयोग दे रही है, इस तरह के आयोजन 'वोकल फोर लोकल' को बढ़ावा देते हैं ।” मेले में बड़ी संख्या में नागरिकों, व्यापारियों और महिला उद्यमियों ने भाग लिया।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News