तीज महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Thursday, Jul 24, 2025-05:35 PM (IST)

तीज महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
जयपुर, 24 जुलाई 2025 । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 26/07/2025 को प्रातः 9:00 बजे  "तीज महोत्सव" शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर जयपुर शहर में शोभायात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। सिटी पैलेस से चौपड़ होते हुए पोंड्रिक पार्क तक के पूरे रूट पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस एवं पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मौके पर ही मीडिया से संवाद  कर तीज महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारियां साझा करेंगी। तीज महोत्सव को पारंपरिक गरिमा के अनुरूप, भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News