उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की अजमेर और ब्यावर जिलों की समीक्षा: जलभराव, सड़क, स्वास्थ्य और बजट घोषणाओं पर लिए अहम निर्णय
Wednesday, Jul 16, 2025-08:07 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अजमेर और ब्यावर जिलों की प्रशासनिक स्थिति की गहन समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में आपदा प्रबंधन, जल निकासी, सड़क निर्माण और बजट घोषणाओं की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
जल निकासी और आपदा प्रबंधन प्राथमिकता में
उपमुख्यमंत्री ने जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग सिस्टम लगाने, बांधों के आसपास आपातकालीन निकासी योजना बनाने और जल स्रोतों की सतत निगरानी के निर्देश दिए।
कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि आनासागर झील की खुदाई से जल स्तर घटाया गया है और बांडी नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के बाद जल निकासी भी सुचारू हुई है।
सड़कों की मरम्मत और गुणवत्ता पर विशेष फोकस
एलिवेटेड रोड की क्षतिग्रस्त भुजा की मरम्मत, मानसून से प्रभावित सड़कों की शीघ्र मरम्मत, तथा आरएसआरडीसी को जल निकासी का स्तर दोबारा मूल्यांकित करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और पशुपालन योजनाएं
बारिश के मौसम को देखते हुए घर-घर सर्वे, फॉगिंग, दवा छिड़काव, पशु टीकाकरण और पेयजल की गुणवत्ता जांच को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
बजट घोषणाएं और प्रमुख परियोजनाएं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश बजट घोषणाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, लेकिन जहां गति धीमी है वहां राज्य स्तरीय समन्वय से प्रगति लाई जाए।
विशेष रूप से अमृत-2, अटल पथ, ब्रह्मा कॉरिडोर, नसीराबाद-केकड़ी फोरलेन, ओपन जिम और कन्या महाविद्यालय जैसी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
ब्यावर फोकस और फ्लैगशिप योजनाएं
ब्यावर क्षेत्र के जैतारण जलभराव, स्टोन मंडी, सफाई और स्थानीय व्यवसायों के प्रोत्साहन की समीक्षा हुई।
लाड़ो प्रोत्साहन योजना, अटल ज्ञान केंद्र, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना जैसे फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर भी कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
भविष्य की योजना और हरियालो राजस्थान
2025-26 बजट में उन्हीं योजनाओं को शामिल करने के निर्देश दिए गए जो व्यवहारिक और शीघ्र क्रियान्वयन योग्य हों।
देवमाली पर्यटन विकास हेतु आधारभूत ढांचे पर तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, ब्यावर कलक्टर कमल राम मीणा, नगर निगम आयुक्त, विकास प्राधिकरण आयुक्त, जिला परिषद सीईओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।