अजमेर-ब्यावर में विकास और आपदा प्रबंधन को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की सख्ती, समयबद्ध कार्यों के दिए निर्देश
Wednesday, Jul 16, 2025-07:52 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अजमेर और ब्यावर जिलों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और बजट घोषणाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “जनघोषणाओं को समय पर पूरा करें और मानसून से उपजे संकटों के लिए ठोस तैयारी रखें।”
आपदा प्रबंधन और जल निकासी पर विशेष निर्देश
-
जलभराव वाले क्षेत्रों जैसे रेलवे अंडरब्रिज और सागर विहार में पंपिंग सिस्टम लगाने के निर्देश।
-
बांधों के आसपास आपातकालीन निकासी योजना बनाने की प्राथमिकता।
-
जल स्रोतों की निगरानी व डिसिल्टिंग “वंदे गंगा जल अभियान” के तहत जनभागीदारी से।
सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कड़ा रुख
-
एलिवेटेड रोड की क्षतिग्रस्त भुजा की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के निर्देश।
-
आरएसआरडीसी को जल निकासी के लेवल निर्धारण की दोबारा समीक्षा करने के निर्देश।
-
अमृत-2, नसीराबाद-केकड़ी फोरलेन, अटल पथ, ब्रह्मा कॉरिडोर जैसी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के आदेश।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और पशुपालन
-
घर-घर सर्वे, एंटी लार्वा एक्टिविटी, फॉगिंग व दवा छिड़काव नियमित।
-
पशु टीकाकरण और पेयजल की गुणवत्ता जांच पर ज़ोर।
बजट घोषणाओं की समीक्षा
-
2024-25 की घोषणाओं में धीमी गति वाले कार्यों को लेकर राज्य स्तरीय समन्वय की सलाह।
-
“पंच गौरव” के तहत उत्पादों, खेल और स्थानों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का रोडमैप।
-
गुलाब उत्पादों की वैल्यू चेन और प्रोसेसिंग यूनिट्स की योजना जल्द लाने की बात।
ब्यावर क्षेत्र पर विशेष फोकस
-
जैतारण में जलभराव समाधान की योजना।
-
स्टोन मंडी की स्थापना, सफाई व्यवस्था और स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन।
-
लाड़ो योजना, अटल ज्ञान केंद्र, पीएम आवास, स्वच्छ भारत, स्वामित्व योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा।
2025-26 के लिए भविष्य की दिशा
-
केवल व्यवहारिक और क्रियान्वयन योग्य योजनाएं ही बजट में शामिल हों।
-
स्थानीय कार्ययोजना और राज्य स्तरीय फॉलोअप को समयबद्ध रूप से लागू किया जाए।
-
देवमाली पर्यटन विकास पर जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधि
-
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत
-
मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत
-
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़
-
ब्यावर कलक्टर कमल राम मीणा
-
नगर निगम आयुक्त देशलदान
-
अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के.
-
जिला परिषद सीईओ रामप्रकाश
-
अन्य ADM, विभागीय अधिकारी, और महिला प्रशासनिक अधिकारीगण