जयपुर में सजेगा तीज का भव्य उत्सव, दीया कुमारी करेंगी शाही सवारी की अगुवाई

Saturday, Jul 26, 2025-08:57 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर पारंपरिक तीज महोत्सव के रंग में रंगने जा रही है। 27 और 28 जुलाई 2025 को होने वाले इस महोत्सव में शाही सवारी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, और क्राफ्ट-फूड बाजार जैसे भव्य आयोजन शामिल रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि “तीज केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह राजस्थान की समृद्ध विरासत, लोकसंस्कृति और महिला सशक्तिकरण का उत्सव है।”

इस बार की खास बातें

इस वर्ष पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की सवारी के दौरान महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र सभी प्रवेश द्वारों और मार्गों पर पुलिस चेकिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटा हुआ है।

शाही सवारी का पारंपरिक रूट इस प्रकार रहेगा –
सिटी पैलेस (जनानी ड्योढ़ी) से प्रारंभ होकर यह सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ और गंगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा तक जाएगी। सवारी में ऊंट, बैलगाड़ियां, बग्घियां, और राजस्थानी लोक कलाकारों की टोलियाँ सम्मिलित होंगी, जो इस शोभायात्रा को और भी भव्यता प्रदान करेंगी।

Craft & Food Bazaar बनेगा आकर्षण का केंद्र

तालकटोरा झील परिसर में आयोजित होने वाले Craft & Food Bazaar में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए शिल्पकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।
यहां राजस्थानी व्यंजन, मेहंदी, लोकनृत्य, और महिलाओं द्वारा संचालित स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। यह बाजार दोनों दिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

महिला सशक्तिकरण का उत्सव

दिया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी प्रमुख होगी — चाहे वह क्राफ्ट स्टॉल्स हों, सांस्कृतिक कार्यक्रम या व्यंजन विक्रेता — यह महोत्सव नारी आत्मबल और स्थानीय प्रतिभा को मंच देने का एक सशक्त उदाहरण बनेगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस महोत्सव में देश-विदेश से पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों को उम्मीद है कि इससे जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती मिलेगी।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News