कभी छात्रसंघ चुनाव रोकने वाले गहलोत, अब चुनाव की मांग पर हुए मुखर

Wednesday, Jul 09, 2025-06:59 PM (IST)

 कभी छात्रसंघ चुनाव रोकने वाले गहलोत, अब चुनाव की मांग पर हुए मुखर
जयपुर । राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान यूनिवर्सिटी(आरयू) में बुधवार को अनोखा प्रदर्शन किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत छात्र राजनीति से मुख्य धारा की राजनीति में आने वाले राजनेताओं के कट-आउट के साथ छात्रों ने चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा किछात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की नींव का काम करते हैं, इसमें भाग लेने से न सिर्फ राजनीतिक समझ बढ़ती है बल्कि लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलती है और इसका व्यक्तित्व निर्माण में भी योगदान होता है।  लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका और सशक्त हो इसलिए स्व.राजीव गांधी जी ने वोटिंग की उम्र को 18 वर्ष किया था ताकि युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़े। यह सर्व विदित है कि मैं छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रहा था, देश प्रदेश के अनेक नेता चाहे किसी पॉलिटिकल पार्टी के हों उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संघ की राजनीति से की थी।  राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग काफी समय से प्रदेश के युवा कर रहे हैं लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें निराश कर रही है। मैं समझता हूं कि चुनाव करवाने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारे समय में विधानसभा चुनाव का वर्ष होने के कारण चुनाव स्थगित किए थे। मैं पहले भी कई बार मांग कर चुका हूं और अब पुनः दोहराना चाहता हूं कि सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव को कराने के बारे में सकारात्मक फैसला लेना चाहिए।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News