संयुक्त अभिभावक संघ के नेतृत्व में गहलोत और खाचरियावास से मिले आरटीई में बच्चों के दाखिला नहीं होने से पीड़ित अभिभावक

Monday, Aug 18, 2025-06:01 PM (IST)

संयुक्त अभिभावक संघ के नेतृत्व में गहलोत और खाचरियावास से मिले आरटीई में बच्चों के दाखिला नहीं होने से पीड़ित अभिभावक

जयपुर। राइट टू एजुकेशन आरटीई की लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है पिछले एक माह से अभिभावक जहां सड़कों धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है वहीं दूसरी ओर अब विपक्ष के नेताओं के चक्कर लगाना भी शुरू कर दिए है। सोमवार को संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे ओर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात कर आरटीई में बच्चों को अभी तक दाखिला नहीं देने की गुहार लगाई, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से वार्तालाप कर संज्ञान लेने को कहा और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अभिभावकों की पीड़ाओं को समझते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि पिछले चार माह से अभिभावक शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक के चक्कर काट काटकर ना केवल अपने आपको प्रताड़ित महसूस कर रहे थे बल्कि अपने आपको ठगा सा तक महसूस करने लगे थे, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन कब कुछ देने के बावजूद राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की नींद नहीं टूट रही थी, इसलिए संयुक्त अभिभावक संघ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का दरवाजा खटखटाया और दोनों ने ही मौके पर अभिभावकों को खुला समर्थन प्रदान किया, जिससे अभिभावकों में न्याय की आशा बनी रही। सोमवार अभिषेक जैन बिट्टू के नेतृत्व में अजय आर्य, एडवोकेट लोकेश चंदेलिया, एडवोकेट संतोष, श्रीमती रिंकू श्रीमाल, संदीप शर्मा, रवि खंडेलवाल सहित 50 से अधिक अभिभावकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी।

जैन ने बताया कि आरटीई को लेकर जिस प्रकार से 10 अगस्त को शिक्षा उपसचिव ने लेटर जारी कर जानकारी दी कि कोर्ट में दाखिले को लेकर कोई स्टे नहीं दिया हुआ, स्टे केवल पुर्नभरण राशि को लेकर है, निजी स्कूल कोर्ट के आदेश को लेकर अभिभावकों को गुमराह कर रहे स्कूलों को आरटीई के तहत चयनित विद्यार्थियों को दाखिले देने ही होने अन्यथा नियम पूर्वक कार्यवाही की जाएगी, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के बाद शिक्षा निदेशक ने फोन कॉल कर उन सभी स्कूलों की जानकारी मांगी थी जो दाखिले नहीं दे रहे हैं साथ उन्होंने जानकारी दी कि वह आज ही शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश जारी कर दाखिला सुनिश्चित करने की कार्यवाही करेंगे। मंगलवार को संघ के पदाधिकारी विपक्ष के नेता टीकाराम जूली से प्रातः 11 बजे मुलाकात करेंगे साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात करने की संभावना है। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News