उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: NDA ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया
Monday, Aug 18, 2025-04:41 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA की ओर से प्रत्याशी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। इसके बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक घोषणा की।
राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। राजनीति में उनका लंबा अनुभव है और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं।
सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
-
जन्म: 4 मई 1957, तिरुपुर (तमिलनाडु)
-
शिक्षा: बीबीए की पढ़ाई
-
16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े
-
1998 और 1999 में कोयंबटूर से भाजपा सांसद निर्वाचित
-
2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष
-
2020–22 तक भाजपा केरल प्रभारी
-
2023 में झारखंड के राज्यपाल और जुलाई 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल बने
राधाकृष्णन ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 19,000 किलोमीटर की रथयात्रा निकाली थी। इस यात्रा में उन्होंने नदियों को जोड़ने, समान नागरिक संहिता लागू करने, आतंकवाद व नशे के खिलाफ आवाज उठाई। वे खेलों में भी रुचि रखते हैं और कॉलेज समय में टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम
-
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख: 21 अगस्त 2025
-
उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं: 25 अगस्त 2025 तक
-
मतदान और मतगणना: 9 सितंबर 2025
लोकसभा में वर्तमान में 542 सांसद हैं (1 सीट रिक्त) और राज्यसभा में 245 (5 सीट रिक्त)। NDA के पास कुल 422 सांसदों का समर्थन है, जबकि बहुमत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता है।
मौजूदा उपराष्ट्रपति का इस्तीफा
गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन इस्तीफे के चलते यह पद खाली हो गया है।