WTM लंदन 2025 में राजस्थान की शाही छटा, दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन
Wednesday, Nov 05, 2025-02:40 PM (IST)
जयपुर। लंदन में आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM) 2025 में राजस्थान ने एक बार फिर अपनी समृद्ध विरासत, शाही आकर्षण और जीवंत संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन मंडप का उद्घाटन किया और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि वैश्विक पर्यटन समुदाय के सामने उसकी कालातीत पहचान को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। राजस्थान का यह मंडप स्थायित्व, समावेशिता और नवाचार पर आधारित नए पर्यटन दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। इसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया, यात्रा लेखकों और पर्यटन उद्योग के दिग्गजों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “राजस्थान सदियों से अपनी संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। हमारे भव्य किले, सुनहरे रेगिस्तान और रंगारंग त्योहार दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि डब्ल्यूटीएम में वैश्विक टूर ऑपरेटरों और साझेदारों के साथ हुई चर्चाओं ने सहयोग के नए द्वार खोले हैं, जिससे राजस्थान एक प्रीमियम, सालभर घूमने योग्य पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है, जहां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है।
इस बार राजस्थान की प्रस्तुति “नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम” थीम पर आधारित रही, जिसमें विरासत, लग्ज़री और अनुभवात्मक पर्यटन का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया गया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश पर्यटन का प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान पवेलियन में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ क्षेत्र जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नई व्याख्या के साथ पेश किया गया, जहां डिजिटल प्रेज़ेंटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर जैसे आधुनिक माध्यमों से राजस्थान की विविधता और अनुभवात्मक यात्रा का परिचय कराया गया।
