पृथ्वीराज नगर-दक्षिण: 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क पर सीवर लाइन
Tuesday, Jul 22, 2025-06:28 PM (IST)

पृथ्वीराज नगर-दक्षिण: 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क पर सीवर लाइन बिछाने से जलभराव से मिली निजात
हाल ही में जयपुर में हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव, सड़क क्षति और जल स्रोतों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शहर में क्षतिग्रस्त और जलभराव वाली सड़कों की त्वरित मरम्मत और निपटान के लिए अभियान शुरू किया है।
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जेडीए की तकनीकी शाखा की टीमें लगातार क्षतिग्रस्त सड़कों की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही समस्याओं को तेजी से निपटाया जा रहा है। जेडीए का प्रयास है कि बारिश के मौसम में आमजन और क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रभावी निगरानी की जाए।
जेडीए ने हाल ही में पृथ्वीराज नगर-दक्षिण क्षेत्र स्थित 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क वरुणपथ (डी-8) पर 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क (डी-6) के जंक्शन के पास लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान किया है।
गौरतलब है कि वरुणपथ पर उक्त जंक्शन से आगे वंदे मातरम् रोड तक की सड़क पर स्थानीय निवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण और मलबा डालने के कारण बारिश के पानी का बहाव बाधित हो रहा था, जिससे एच.टी. लाइन रोड की ओर से आने वाला पानी इस जंक्शन पर जमा हो जाता था। स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते पहले लगभग 40 मीटर लंबाई में सीवर लाइन नहीं डाली जा सकी थी।
जेडीए इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगातार निगरानी और काम कर रहा था। इसके बाद 21 जुलाई, 2025 को जेडीए ने मौके पर अतिक्रमण हटवाकर मलबा साफ करवाया। तत्पश्चात, छूटी हुई सीवर लाइन बिछाकर जीएसबी तकनीक से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया और यातायात को फिर से सुचारु किया गया। इस कार्य से क्षेत्रीय निवासियों को भविष्य में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिली है।
जेडीए द्वारा 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क वरुणपथ (डी-8) के अलाइनमेंट निर्धारण की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। अलाइनमेंट तय होने के बाद शेष अतिक्रमण हटाने और डामरीकरण का काम भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही, जेडीए द्वारा पैच रिपेयर के लिए जीएसबी (ग्रेनुलर सब-बेस), डब्ल्यूबीएम (वॉटर बाउंड मैकडैम), मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स जैसी आधुनिक विधियों का उपयोग किया जा रहा है।
जेडीए द्वारा प्राथमिकता से सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन और ड्रेनेज खुदाई के कारण जिन सड़कों को अधिक क्षति पहुंची है, वहां विशेष रूप से मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को असुविधा न हो। जेडीए लगातार आमजन के हित में कार्य कर रहा है।
जेडीए का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में आमजन और क्षेत्रवासियों के हित में बेहतरीन कार्य किया जाए।