राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकेड़ा चौड़ का शानदार प्रदर्शन: 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम, दो छात्र NMMS स्कॉलरशिप में चयनित
Sunday, Jul 13, 2025-07:29 PM (IST)

जयपुर, 12 जुलाई 2025 । जयपुर जिले के जालसू ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकेड़ा चौड़ ने एक बार फिर शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का 100% परिणाम आने के साथ ही दो होनहार विद्यार्थियों —दिव्यांशु प्रजापत और संस्कृति बायला — का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) योजना में चयन हुआ है।
शैक्षणिक सफलता की मिसाल
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन लाल खटीक ने बताया कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब विद्यालय के छात्र NMMS जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा, "NMMS परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कुल ₹48,000 की स्कॉलरशिप मिलती है, जो उन्हें 9वीं से 12वीं तक मासिक रूप से दी जाती है। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बड़ा सहारा है।"
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के समर्पित स्टाफ और अभिभावकों को दिया, जिनकी निरंतर मेहनत, सहयोग और मार्गदर्शन ने यह परिणाम संभव किया।
गणित-विज्ञान शिक्षक को विशेष सम्मान
विद्यालय के गणित-विज्ञान शिक्षक सुरेश कुमार यादव की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के लिए ग्रामीणों और अभिभावकों ने उनका विशेष रूप से आभार प्रकट किया और स्वागत किया।
A ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:
कक्षा 5वीं
कविता कुमावत
गुंजन मनोज कुमावत
दीपाशु कुमावत
प्रतिष्ठा कुमावत
कक्षा 8वीं
संस्कृति बायला
दिव्यांशु प्रजापत
सचिन चौधरी
देव कुमावत
अंजली चौधरी
गांव में खुशी का माहौल
विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन से पूरे गांव में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर पहले से ज्यादा उत्साहित और जागरूक नजर आ रहे हैं। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी विद्यालयों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है।