जेडीए द्वारा वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत का कार्य जारी

Friday, Jul 18, 2025-07:13 PM (IST)

जेडीए द्वारा वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत का कार्य जारी

जयपुर, 18 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में जयपुर में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत हेतु व्यापक पेच रिपेयर अभियान प्रारंभ किया गया है। यह कार्य माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में किया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए, जेडीए ने अपने अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित पेच रिपेयर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को जल्द सामान्य करने के उद्देश्य से यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स जैसी विधियों से मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। जेडीए शीघ्र ही ‘रोड एम्बुलेंस’ सुविधा के माध्यम से भी पेच रिपेयर कार्य शुरू करने जा रहा है। साथ ही, सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेडीए द्वारा गत दिनों अजमेर रोड, नील पदम सरोवर मार्ग, गांधी पथ ईस्ट एवं वेस्ट, चित्रकूट सेक्टर-4, टॉयलर स्कूल के सामने, निवारू रोड, हाथोज लिंक रोड, कालवाड़ रोड, ग्राम नींदड़, 200 फीट सेज रोड, दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, सेक्टर-6 विद्याधर नगर, पत्रकार कॉलोनी इत्यादि स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के दौरान पेच रिपेयर कार्य किये जा रहे हैं। इस वर्ष वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जेडीए ने 8 उप-बाढ़ नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं, जबकि पहले केवल एक मुख्य केंद्र और तीन उपकेंद्र थे। शिकायतें प्राप्त होते ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। गुरुवार तक प्राप्त 753 शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा चुका है। अब तक 78,700 मिट्टी के कट्टे तथा 98 स्थलों पर पंप भी भेजे गए हैं।  प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे कार्य की प्रगति के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं और मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक संसाधनों की पूर्व व्यवस्था की जा चुकी है। भविष्य में ऐसी आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जेडीए द्वारा दीर्घकालिक योजना भी तैयार की जा रही है। यह अभियान निश्चित ही शहरवासियों के लिए राहतदायक सिद्ध होगा और जयपुर की सड़क व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News