दिया कुमारी ने सचिवालय में कोटा ज़ोन की सड़कों की समीक्षा बैठक ली

Wednesday, Jul 23, 2025-06:30 PM (IST)

दिया कुमारी ने सचिवालय में कोटा ज़ोन की सड़कों की समीक्षा बैठक ली

जयपुर, 23 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सचिवालय में कोटा ज़ोन की सड़कों व भवनों की समीक्षा बैठक की। बैठक में साफ संदेश देते हुए कहा कि - निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक सवाल किया कि घटिया क्वालिटी की सड़कों के लिए ज़िम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है?। उपमुख्यमंत्री ने खराब सड़कों को लेकर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, "रोज़-रोज़ सड़क टूटने का सिस्टम अब बंद होना चाहिए। जब नई सड़क टूटती है, तो जनता का भरोसा टूटता है।" उन्होंने निर्देश दिए कि कोटा ज़ोन में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि पिछले 1 से 1.5 साल में घटिया निर्माण के 45 से अधिक मामलों में चार्जशीट दी जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने बजट 2024-25 की घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इनके कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं। साथ ही 2025-26 की घोषणाओं की निविदा प्रक्रिया भी तुरंत पूरी कर काम शुरू किया जाए।दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में अगर कहीं सड़क क्षतिग्रस्त होती है, तो संबंधित अधिकारी फील्ड में एक्टिव रहकर उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह जोनवार समीक्षा बैठकें इसी उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं ताकि प्रगति की सटीक निगरानी हो सके। बैठक में कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों में चल रही एनएचएआई, एनएच, आरएसआरडीसी, राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी, पेचेबल-नॉन पेचेबल सड़कों और मिसिंग लिंक परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित मुख्यालय व जिलों के संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News