राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS कार्यक्रम का NSUI ने किया विरोध, लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल

Tuesday, Sep 30, 2025-08:01 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम का एनएसयूआई (NSUI) ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरएसएस की सांप्रदायिक विचारधारा का विरोध किया और कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर एवं पोस्टर हटाए।

एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालयों को ज्ञान, वैज्ञानिक सोच और समावेशी विचारधारा का केंद्र होना चाहिए। किसी खास राजनीतिक या सांप्रदायिक संगठन को शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देना संविधान की मूल भावना और शैक्षणिक स्वायत्तता का उल्लंघन है।

प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा “जिस विश्वविद्यालय में छात्रों के हाथों में क़लम और किताबें होनी चाहिए, वहाँ विचारों की स्वतंत्रता को कुचलने के लिए हथियारों और उग्र राष्ट्रवाद की पूजा की जा रही है। यह शिक्षा के मंदिरों का राजनीतिक हथियाकरण है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

एनएसयूआई राजस्थान ने इस पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन हर प्रकार की सांप्रदायिकता, वैचारिक कट्टरता और लोकतांत्रिक संस्थाओं के दमन के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News