अंता में हार से नहीं टूटे नरेश मीणा, खाटूश्यामजी में राजेंद्र गुढ़ा के साथ किया बड़ा ऐलान

Sunday, Nov 16, 2025-03:06 PM (IST)

जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनावों में हार के बावजूद नरेश मीणा नहीं टूटे, ​बल्कि दोगुने जोश में नजर आए। अंता विधानसभा सीट से उपचुनाव में परिणाम आने के बाद नरेश मीणा बाबा खाटूश्याम के दरबार पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी थे. बाबा श्याम मंदिर के भवानी सिंह चौहान ने नरेश मीणा और राजेंद्र गुढ़ा का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया.

 

दरअसल, खाटूश्यामजी जाकर नरेश मीणा ने कहा कि मैं अब आगे की तैयारी कर रहा हूं. 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयारी करेंगे. नरेश ने कहा कि अब हनुमान बेनीवाल जी व आप नेताओं और तमाम निर्दलीयों से मिलकर एक नया मोर्चा बनाएंगे और राजस्थान में लोगों को भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ एक नया विकल्प देंगे. वहीं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अंता में नरेश मीणा नहीं हारे हैं. वहां पूरी भाजपा सरकार हार गई, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की साख दांव पर लगी थी और अंता में कांग्रेस नहीं, धनबल जीता है.

 

आपको बता दें कि बारां जिले की अंता सीट से उपचुनाव कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी के मोरपाल सुमन दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा अंता उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रहे. नरेश मीणा और मोरपाल सुमन के बीच मात्र 159 वोटों का अंतर था. 

 

कांग्रेस के प्रमोद जैन को अंता उपचुनाव में 69571 वोट, बीजेपी के मोरपाल सुमन 53959 वोट और नरेश मीणा कुल 53800 वोट पाकर तीसरे नंबर रहे. नरेश मीणा की वजह से अंता में त्रिकोणीय मुकाबला रहा और बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी.


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News