राजस्थान में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा बदलाव! सरकार ने इन जिलों में दी नई परिषदों को मंजूरी
Friday, Nov 21, 2025-03:46 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत सरकार ने 8 नए जिलों में जिला परिषदों का गठन कर दिया। इनके लिए संबंधित पुराने जिलों की परिषदों का पुनर्गठन भी किया है। इससे नई जिला परिषदों में चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने नए बने 8 जिलों में भी जिला परिषदों के गठन को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी। पंचायत राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद अब प्रदेश के सभी 41 जिलों में जिला परिषद बन गई हैं। अब तक 33 जिलों में ही जिला परिषदें संचालित थीं।
अधिसूचना के अनुसार जिन नए जिलों में जिला परिषदों का गठन किया, उनमें डीग, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, सलूंबर, कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजारा शामिल हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव काफी समय से निलंबित है और इसे लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है. हाई कोर्ट ने प्रदेश के पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर अपना फैसला सुनाया है. जिसमें राज्य सरकार को चुनाव की डेडलाइन बताई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने पंचायत और नगर निकायों के चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराए जाने के निर्देश दिए हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस.पी. शर्मा की खंडपीठ ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा और गिरिराज सिंह देवंदा सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई कर राज्य सरकार को यह आदेश दिया था.
कोर्ट ने कहा था कि सरकार पंचायत व नगर निकाय दोनों के चुनाव एक साथ करवाए और 31 दिसंबर 2025 तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ले. ऐसे में अब राजस्थान में ग्राम पंचायत व नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारी जोरों पर है। वहीं, नई जिला परिषदों को मंजूरी मिलने पर अब इनमें भी चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है।
